HPDA Demolishes Illegal Constructions in Unauthorized Colonies गढ़ समेत गांव दौताई में गरजा एचपीडीए का बुलडोजर, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsHPDA Demolishes Illegal Constructions in Unauthorized Colonies

गढ़ समेत गांव दौताई में गरजा एचपीडीए का बुलडोजर

Hapur News - एचपीडीए ने बिना मानचित्र सवीकृत कराए चार अवैध कालोनियों में चल रहे निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। सचिव प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में विभागीय टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध प्लाटिंग करने वालों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 24 April 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
गढ़ समेत गांव दौताई में गरजा एचपीडीए का बुलडोजर

मानचित्र सवीकृत कराए बिना विकसित की जा रहीं चार कालोनियों में अवैध रूप से चल रहे निर्माण को एचपीडीए ने बुलडोजर चलाकर तहस नहस कराया। अवैध रूप से विकसित हो रहीं कालोनियों के साथ ही नक्शा पास कराए बिना किए जा रहे निर्माण पर एचपीडीए ने अपने तेवर तल्ख कर लिए हैं। प्रभारी सचिव एवं सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता के दिशा निर्देशन में विभागीय टीम ने पुलिस को साथ लेकर चार स्थानों पर बुलडोजर चलाते हुए वहां हो रहे निर्माण को तहस नहस करा दिया। प्रभारी प्रवर्तन अंबरीश कुमार शर्मा, अवर अभियंता देशपाल सिंह, पीयूष जैन समेत प्राधिकरण के सचल दस्ते में शामिल पंकज कुमार ने गढ़ मेरठ रोड और मध्य गंग नहर कालोनी के पास सुरेंद्र कुमार गुप्ता और अरुण कुमार रस्तौगी द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग, हिमानी, देवेंद्र कुमार और सुलेमान द्वारा गढ़ मेरठ रोड पर गांव दौताई में की जा रही अवैध प्लाटिंग, मौहम्मद मारूफ अली और मौहम्मद नदीम द्वारा गढ़ मेरठ रोड पर गांव दौताई में सरकारी अस्पताल के पास की जा रही अवैध प्लाटिंग में मानचित्र के बिना किए जा रहे निर्माण को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों के साथ ही नक्शा पास कराए बिना निर्माण कराने वालों को ध्वस्तीकरण और सीलिंग के साथ ही दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।