आपरेशन तलाश, पुलिस ने सात वारंटियों को किया गिरफ्तार
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। जनपद में एसपी के आदेश पर चल रहे आपरेशन तलाश तेजी से चल रही है। इस अभियान के तहत जनपद के तीन थानों की पुलिस ने सात वारंटियों को गिरफ्
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 19 May 2025 01:35 AM

जनपद में एसपी के आदेश पर चल रहे आपरेशन तलाश तेजी से चल रही है। इस अभियान के तहत जनपद के तीन थानों की पुलिस ने सात वारंटियों को गिरफ्तार किया है। हापुड़ कोतवाली पुलिस ने बैंक कालोनी चमरी रोड निवासी रकम उर्फ रतन, जसरूपनगर निवासी मनोज, भीमनगर निवासी अजय, पिलखुवा पुलिस ने मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी सरताज और शानू उर्फ शानवाज, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ग्राम बलवापुर निवासी कुंवरपाल और ग्राम नयागांव इनायतपुर निवासी कलवा को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।