छपकौली गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद
Hapur News - फरार दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिसर कराई जाएगी चौड़ाई - फोरलेन से यूपीएसआईडीसी, एनएच-89, एनटीपीसी, मसूरी, खिचरा, देहरा, धौलाना के अलावा बुलंदशहर,

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छपकौली में शुक्रवार की रात को युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है। जबकि दूसरे फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छपकौली निवासी धर्मेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि शुक्रवार की रात को उसके भाई पंकज गांव के प्रशांत के घर से प्रशांत और सतीश के साथ जा रहा था।
रास्ते में गुरुदेव के मकान के सामने खड़े मोनू उर्फ चांद ने तमंचे से पंकज के गोली मार दी। आरोपी मोनू के साथ गांव के ही मयंक भी था। आरोपियों ने पंकज को जान से मारने की नीयत से गोली मारी है। घायल पंकज को उपचार के लिए नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रैफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया की इस मामले में फरार चल रहे आरोपी मोनू को शिवमंदिर के पास से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश में उसके मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।