Public Outrage Over Unannounced Power Cuts Amidst Scorching Heat बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsPublic Outrage Over Unannounced Power Cuts Amidst Scorching Heat

बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान

Hapur News - जून की गर्मी का अप्रैल में करना पड़ रहा है सामनाहै सामना तीन घंटे बिजली आपूर्ति रहती हैं बाधित पिलखुवा, संवाददाता। बिजली की आंख मिचौली से नगर की आम जन

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 9 April 2025 12:13 AM
share Share
Follow Us on
बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान

बिजली की आंख मिचौली से नगर की आम जनता काफी परेशान है। अप्रैल के महीने में जून की गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। बिजली की आपूर्ति बाधित होने से लोगों में काफी आक्रोश है। गर्मी और तलख धूप में नगर के लोगों को प्रतिदिन कई बार अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप ने सभी को परेशान कर रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम कर रही है।

रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में तीन-तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद भी ऊर्जा निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे लोगों की परेशानी कम हो सके।

अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर के मेंटिनेंस का कार्य चल रहा है। जिसके कारण शटडाउन करना पड़ता है। गर्मी के मौसम में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।