जर्जर दीवार गिरने से घायल किशोरी की उपचार के दौरान हुई मौत
Hapur News - मेरठ के अस्पताल में सोमवार की रात को हुई मौत की रात को हुई मौत हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में 11 अप्रैल की शाम जर्जर

कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में 11 अप्रैल की शाम जर्जर दीवार गिरने से घायल हुई किशोरी की मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दीवार गिरने का विरोध करने पर आरोपियों ने मृतका की मां व पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दपंती समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मोहल्ला निवासी शहाना ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके पति ई-रिक्शा चलाकर परिवार को पालन पोषण कर रहे हैं। उनके मकान के पड़ोस में निदा परवीन का तीन मंजिला मकान है। मकान की तीसरी मंजिल पर हुई चारदीवारी कमजोर व दरार पड़ी हुई है। पहले भी दीवार की ईंट उनकी छत पर गिरी थी। विरोध करने पर निदा परवीन, उसका पति नूर अनस, रिश्तेदार शाहरुख, मुबारक व निदा के भाई अनस ने गाली गलौज कर उनके साथ झगड़ा किया था। आरोपियों ने दीवार की मरम्मत करने से साफ इंकार कर दिया था। 11 अप्रैल की शाम लगभग सात बजे उनकी 14 वर्षीय पुत्री शहरीन छत पर थी। इसी बीच निदा परवीन की जर्जर दीवार गिर गई। इस दौरान उनकी पुत्री दीवार की नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें व उनके पति को जान से मारने की धमकी भी दी थी। उन्होंने परिजनों की मदद से पुत्री को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। मेरठ के एक अस्पताल में सोमवार की देर रात उनकी पुत्री की उपचार के दौरान मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीडि़ता मां की तहरीर पर दपंती समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। किशोरी की मृत्यु की जानकारी मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।