UP Police Constable Recruitment 2024 Medical Tests and Character Verification Under Strict Security कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे दिन हुआ पुलिस अभ्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsUP Police Constable Recruitment 2024 Medical Tests and Character Verification Under Strict Security

कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे दिन हुआ पुलिस अभ्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण

Hapur News - 60 पुरुष अभ्यर्थियों का हुआ मेडिकल परीक्षणजर्व पुलिस लाइन में कराया जा रहा है मेडिकल परीक्षण हापुड़ संवाददाता। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लि

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
कड़ी सुरक्षा के बीच चौथे दिन हुआ पुलिस अभ्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती 2024 के लिए चयनित अभ्यर्थियों का पुलिस लाइन में चौथे दिन भी सीसीटीवी की निगरानी के बीच कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन किया गया। आज से पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण शुरू हुआ है। पहले दिन 60 अभ्यर्थियों का परीक्षण किया गया। वहीं पुलिस लाइन के बाहर भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए ।दलालों पर पुलिस की पैनी निगाह रही, हालांकि कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। उत्तर प्रदेश पुलिस अभ्यर्थी भर्ती 2024 के लिए पिछले दिनों अन्य प्रक्रिया पूरी हुई थी। अब सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन पुलिस विभाग द्वारा 22 अप्रैल से मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन में कराया जा रहा है। यहां कुल 860 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण के साथ साथ चरित्र सत्यापन होना है। पहले तीन दिन महिला अभ्यार्थियों का परीक्षण कराया गया।आज शुक्रवार को 60 पुरुष अभ्यर्थियों का परीक्षण हुआ। वहीं नोडल अधिकारी सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 60 पुरुष अभ्यार्थी परीक्षण में भाग लेने आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।