Angry Lineman Cuts Power at Police Station After Helmet Ticket हरदोई में पुलिस ने लाइनमैन की बाइक का काटा चालान तो जेई ने कोतवाली की कटवा दी बत्ती, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsAngry Lineman Cuts Power at Police Station After Helmet Ticket

हरदोई में पुलिस ने लाइनमैन की बाइक का काटा चालान तो जेई ने कोतवाली की कटवा दी बत्ती

Hardoi News - सवायजपुर में एक लाइनमैन ने पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के चालान काटने पर गुस्से में आकर कोतवाली की बिजली काट दी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने हस्तक्षेप किया। जेई सरफराज ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 27 March 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई में पुलिस ने लाइनमैन की बाइक का काटा चालान तो जेई ने कोतवाली की कटवा दी बत्ती

सवायजपुर, संवाददाता। एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट न लगाने पर लाइनमैन का चालान काटा तो गुस्साया लाइनमैन जेई के साथ सवायजपुर कोतवाली पहुंच गया और वहां की बिजली काट दी। उच्चाधिकारियों के दखल के बाद केबिल जोड़ने के निर्देश दिए गए। मामले का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फिलहाल हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।

मंगलवार को सवायजपुर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान के तहत बिना हेलमेट वालों का चालान कर रही थी। तभी सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी ने एक बिजली लाइनमैन का चालान काट दिया। इससे गुस्साए लाइन मैन ने जेई सरफराज अहमद को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद बुधवार को जेई सरफराज अहमद और लाइनमैन कोतवाली पहुंचे। सवायजपुर कोतवाली प्रभारी प्रेमसागर सिंह से लाइनमैन की बाइक का चालान करने का कारण पूछा। कोतवाली प्रभारी ने हेलमेट न पहने होने की बात कही। इस बीच किसी बात को लेकर तनातनी हो गई। बिजली कर्मियों ने कोतवाली की बिजली काट दी। कोतवाली का बिजली काटते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने मामले में हस्तक्षेप किया। इस वीडियो में बिजली कनेक्शन न होने के कारण तार काटने की बात कही गई। सवायजपुर इंस्पेक्टर प्रेमसागर सिंह ने बताया, कोतवाली की लाइन कटने के बाद काफी देर तक सभी काम जेरनेटर चलाकर किए गए। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता आरके यादव का कहना है कि मामले का पटाक्षेप कर दिया गया है। कोतवाली में बिजली कनेक्शन है। इसका भुगतान विभाग की तरफ से होता है।

दूसरा वीडियो जारी कर जेई ने दी सफाई

बुधवार को इस मामले में जेई सरफराज ने दूसरा वीडियो जारी कर मामले में सफाई दी। कहा कि लाइनमैन ने थाने की लाइट काटकर गलती की है। थाने की लाइट जुड़वाई जा रही है।

थानेदार ने एसपी को लिखा पत्र

थानाध्यक्ष प्रेमसागर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। कहा कि एसपी की ओर से चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के तहत 25 मार्च को वंदावन तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग हो रही थी। तभी लाइनमैन उपेंद्र यादव बिना हेलमेट के बाइक ले जाते दिखे। उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने रोका और 1000 रुपये का ई-चालान किया। इससे आक्रोशित होकर 26 मार्च को जेई सरफराज अहमद थाने आए। चालान काटने पर रोष जताते हुए लाइट काट दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।