संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत, हत्या की आशंका
Hardoi News - बेनीगंज में एक अधेड़ रामदयाल की रविवार रात घर पर बीमारी के कारण मौत हो गई। लेकिन गांव के एक युवक ने नशे में हत्या की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। परिजनों ने शुरू में पोस्टमार्टम कराने से...

बेनीगंज। इलाज के चलते एक अधेड़ की रविवार की रात में घर पर मौत हो गई। इसी बीच गांव के ही एक व्यक्ति ने नशे में हत्या होने की सूचना पुलिस को दे दी। हास बरौली गांव निवासी रामदयाल खेती किसानी करता था। कुछ दिनों से उसका स्वास्थ्य गड़बड़ चल रहा था। उसका इलाज घर पर ही रहकर कर रहा था। रविवार रात में अचानक रामदयाल की हालत अधिक बिगड़ गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। इसी बीच गांव के ही एक युवक ने पीआरबी 112 को हत्या होने की सूचना दे दी। इससे पुलिस मौके पर पहुंची। पहले तो परिजन पोस्टमार्टम करना नहीं चाहते थे, लेकिन जब लोगों ने इस तरह का आरोप लगाया तो उसके बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराया। हालांकि पुलिस ने हत्या होने की सूचना देने वाले युवक को भी पकड़ कर शांतिभंग की कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पंकज ने बताया की मौत बीमारी के चलते मौत हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।