प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की मौत
Hardoi News - कल्याणमल के बेनीगंज क्षेत्र में एक महिला की प्रसव पीड़ा के दौरान मौत हो गई। महिला को एनीमिया था और रक्त चढ़ाने में देरी के कारण उसकी मृत्यु हुई। परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। घटना की जानकारी...

कल्याणमल। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की प्रसव पीड़ा के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। बेनीगंज क्षेत्र के भैनगांव निवासी नीतीश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी कृष्णावती साढ़े आठ माह की गर्भवती थी। रविवार शाम प्रसव पीड़ा होने पर परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें सीएचसी ले जाने की सलाह दी। परिजन सीएचसी कोथावां में भर्ती कराया, जहां सोमवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने किसी पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया है। घटना की जानकारी पर पहुंचे कोथावां चौकी प्रभारी विजय कुमार ने शव को कब्जे में लिया। परिजनों के मुताबिक, महिला की दो साल पहले शादी हुई थी। कोथावां सीएचसी अधीक्षक डॉ.विपुल वर्मा ने बताया, महिला को एनीमिया था। परिजनों को गर्भवती महिला को ब्लड चढ़वाने के लिए कई दिन पहले डॉक्टरों ने बोले था पर समय से खून ना चढ़ने से मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।