अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत, पति घायल
Hardoi News - मल्लावां में एक दंपति बैलगाड़ी से खेत पर भूसा लेने जा रहे थे कि बरुआ बाग के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला कमलेश कुमारी की मौत हो गई, जबकि पति सुंदर लाल घायल हो गए। पुलिस ने शव का...

मल्लावां। बैलगाड़ी से खेत पर भूसा दंपति लेने जा रहे थे कि बरुआ बाग के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें महिला की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। मौत की सूचना जैसे परिजनों को मिली कोहराम मच गया। ग्राम पुरवावा निवासी सुंदर लाल अपनी पत्नी कमलेश कुमारी के साथ में शनिवार की सुबह 4:30 बजे बैलगाड़ी पर बैठकर भूसा लेने खेत पर जा रहे थे। मल्लावा गौसगंज मार्ग पर बरुआ बाग के पास पहुंचे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कमलेश कुमारी की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। मौत की सूचना जैसे परिजनों को मिली कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के तीन पुत्र हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।