फालोअप: आत्महत्या कर जेल भिजवाने की दे रही थी धमकी, इसलिए मार डाला
Bagpat News - - हत्यारोपी पति ने पुलिस हिरासत में किए कई खुलासेफालोअप: आत्महत्या कर जेल भिजवाने की दे रही थी धमकी, इसलिए मार डालाफालोअप: आत्महत्या कर जेल भिजवाने

अवैध संबंधों को लेकर पत्नी की हत्या करने वाले पति ने कई चौकाने वाले खुलासे किए है। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने 18 साल पहले आसमा से प्रेम विवाह रचाया था, लेकिन सात बच्चों को जन्म देने के बाद उसे पड़ौस के ही युवक से प्रेम संबंध बन गए। उसने प्रेम संबंधों का विरोध किया, तो आत्महत्या करने की धमकी दी। गत दिवस भी उसने खूद को कमरे में बंद करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसे लगा कि जेल तो जाना ही है, इसलिए उसने कमरा खुलवाया और फिर अपने गमछे से उसका गला घोंट दिया। दरअसल, गत दिवस शहर के घनश्यामदास मार्ग पर बर्फखाने के पास वाली कालोनी में अवैध संबंधों का पता चलने पर पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। शनिवार को हत्यारोपी पति खालिद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका प्रेम संबंध पदड़ा गांव की रहने वाली आसमा से चल रहा था। 18 साल पहले दोनों ने परिजनों की रजामंदी के बगैर ही प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के बाद दांप्तय जीवन हंसी-खुशी चल रहा था। आसमा ने सात बच्चों को जन्म दिया। बड़ी बेटी की उम्र करीब 15 साल है। वह कबाड़ी का काम करता है, जिससे अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। पुलिस पूछताछ में खालिद ने बताया कि करीब एक साल से उसकी पत्नी आसमा के प्रेम संबंध पड़ौस के ही रहने वाले युवक के साथ बन गए थे। उसे प्रेम संबंधों का पता 11 दिन पहले चला। जिसके बाद उसने पत्नी आसमा के पैर पकड़ते हुए युवक से बातचीत बंद करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी। मां को डॉक्टर के पास ले जाने का बहाना बनाकर दिलली के होटलों में युवक के साथ रात बिताने लगी थी। उसने अपनी सास को पत्नी की करतूत बताई, तो उसने भी यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि हमारी इज्जत तो इसने तुम्हारे साथ प्रेम संबंध बनाकर ही खराब कर दी थी। अब तुम खूद निपटों। पिछले दो दिनों से वह पत्नी को समझा रहा था, लेकिन वह आत्महत्या करने और जेल भिजवाने की धमकी दे रही थी। शुक्रवार की दोपहर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और धमकी दी थी कि आत्महत्या कर रही हूं और तुम्हे जेल जाना पड़ेगा। इसके बाद काफी देर तक वह शांत बैठा रहा। करीब एक घंटे बाद उसने आसमा को समझा-बुझाकर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद गले में पड़े अपने गमछे से उसका गला घोंट दिया। करीब आधे घंटे तक वह गमछे से पत्नी का गला दबाए बैठा रहा। बताया कि उसे पत्नी की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है। वह बस इतना ही कहता रहा कि पत्नी और मेरी वजह से बच्चों का जीवन बर्बाद हो गया है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि हत्यारोपी की निशानदेही पर गमछा बरामद कर लिया गया है। शनिवार की दोपहर आरोपी का चालान कर दिया गया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।