Power Outages and Low Voltage Crisis Affecting Lives in District भीषण गर्मी में लो-वोल्टेज व कटौती से लोग बेहाल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Outages and Low Voltage Crisis Affecting Lives in District

भीषण गर्मी में लो-वोल्टेज व कटौती से लोग बेहाल

Bagpat News - - लो वोल्टेज में खराब हो रहे विद्युत उपकरणभीषण गर्मी में लो-वोल्टेज व कटौती से लोग बेहालभीषण गर्मी में लो-वोल्टेज व कटौती से लोग बेहालभीषण गर्मी म

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 27 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में लो-वोल्टेज व कटौती से लोग बेहाल

जिले में बिजली कटौती और लो-वोल्टेज ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ओवरलोडिंग के चलते बिजलीघरों से निकलने वाले वोल्टेज उपभोक्ता के यहां तक आधे भी नहीं पहुंच रहे है। हालात यह है कि 440 वोल्टेज की लाइन में 100 से 125 वोल्टेज ही मापे जा रहे है, जबकि 11 हजार वोल्टेज की लाइन में छह हजार वोल्टेज ही संचालित हो रहे है। घर हो या सरकारी दफ्तर हर जगह दिन की आपूर्ति में पंखे चलने की जगह रेंग रहे है। ओवरलोडिंग में ट्रांसफार्मर से फ्यूज फूंक रहे हैं। अफसरों की माने तो बरसात नहीं होने से बिजली की मांग बढ़ रही है। ऐसे में ओवर लोडिंग के चलते बिजलीघरों पर हर फीडर की ओसीबी में बार-बार ट्रिपिंग होने के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी तेज होते ही बिजली का संकट बढ़ता जा रहा है। दिन-रात विद्युत कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शहर से लेकर गांव तक यह समस्या जारी है। लोकल फॉल्ट के कारण यह कटौती और बढ़ जाती है। बार-बार बिजली जाने से जहां बिजली उपकरण खराब हो रहे हैैं, वहीं गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। दिन की भीषण गर्मी किसी तरह कट जाती है, लेकिन रात की कटौती लोगों को रुला रही है, जिससे लोग पूरी नींद भी नहीं सो पा रहे। लो-वोल्टेज की समस्या से कूलर-पंखे क्षमता से हवा नहीं दे रहे हैं। एक तरफ सरकार और बिजली कंपनी 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात कर रही है। उपकेंद्रों की क्षमतावृद्धि तक की जा चुकी है। वहीं, दूसरी ओर भीषण गर्मी में एक तरफ जहां लोगों की परेशानी चरम पर है, तो वहीं विभाग भी पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।