Tragic Suicide of Groom Neeraj After Wedding Celebration in Hardoi बारात वापस आने के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsTragic Suicide of Groom Neeraj After Wedding Celebration in Hardoi

बारात वापस आने के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Hardoi News - हरदोई में 12 मई को दूल्हा नीरज ने शादी के बाद गांव के बाहर एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बारात 11 मई को आई थी और अगले दिन नीरज किसी कारणवश परेशान होकर जान दे दी। शव को पुलिस ने कब्जे में ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 13 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
बारात वापस आने के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हरदोई। 12 मई को बारात आने के बाद उसी दिन देर रात युवक ने गांव के बाहर एक पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। टड़ियावां थानाक्षेत्र के कोड़रा गांव निवासी रामचंद्र के 23 वर्षीय बेटे नीरज की बारात 11 मई को नयापुरवा मजरा आटवां कटैया गांव गई थी। 12 मई को बारात घर लौटी थी। उसी दिन किसी बात से खफा होकर दूल्हा नीरज गांव के बाहर एक पेड़ में रस्सी के फंदे से लटक कर जान दे दी। घटना की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब गांव से लोग उधर से निकले तो उसे लटकता हुआ देखा।

थानाध्यक्ष शिव नारायण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या के पीछे वजह है क्या है, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पल भर में खुशियां मातम में बदली बारात वापस आ जाने के बाद घर में खुशी का माहौल था। हर कोई प्रसन्न था। रिश्तेदार भी अपने-अपने घर जाने के तैयारी करने लगे थे लेकिन तब तक एक ऐसी मनहूस खबर आई जिससे हर किसी की आंखें नम हो गई सारा सुख पल भर में मातम में तब्दील हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।