आम्बेडकर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, हिरासत में किशोर
Hardoi News - संडीला के जाजमऊ लक्ष्मणखेड़ा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ किशोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस में तहरीर दी और नई मूर्ति की स्थापना की मांग की। पुलिस ने आरोपित किशोरों को...

संडीला, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाजमऊ लक्ष्मणखेड़ा में डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को गांव के ही कुछ किशोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर दी। जाजमऊ लक्ष्मणखेड़ा निवासी रामनरेश गौतम ने बताया गांव में डॉ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा लगभग पांच वर्ष से स्थापित कराई गई थी। प्रतिमा को उसके ही गांव के कुछ लोगों ने छति पहुंचाई है। वही दो किशोरों पर आरोप लगाया है। वही गांव के सूरज, मनोज, पप्पू, रामकुमार, ब्रजकिशोर आदि ने मांग की है कि नई मूर्ति की स्थापना कराई जाए। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया की आरोपित किशोरों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।