बहन की शादी से एक दिन पहले भाई की मौत से मचा कोहराम
Hathras News - फोटो- 46- मृतक सचिन कुमार का फाइल फोटो। बहन की शादी से एक दिन पहले भाई की मौत से मचा कोहरामबहन की शादी से एक दिन पहले भाई की मौत से मचा कोहरामबहन की

बहन की शादी से एक दिन पहले भाई की मौत से मचा कोहराम - सहपऊ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में हुआ हादसा, कल आनी थी मृतक बच्चे की बहन की बारात
- करंट से भाई की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदलीं
हाथरस-सहपऊ। सहपऊ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में करंट से दुल्हन के भाई की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। मृतक के अपने छोटे भाई के साथ सुबह शौच के लिए खेतों पर गया था। शौच साफ करने के लिए खेत के गड्ढे में भरे पानी में हाथ देने पर उसे करंट लग गया। खेत में लगी झटका मशीन के तार से पानी में करंट की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। शादी से एक दिन पहले हुई दुल्हन के भाई की मौत से परिवार में मातम छा गया।
कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी गांव सुल्तानपुर निवासी मोनू की बेटी की 30 अप्रैल यानि बुधवार को शादी होनी है। उसकी बारात हाथरस के जलालपुर गांव से आनी है। मंगलवार की सुबह मौनू का 13 वर्षीय बेटा सचिन कुमार अपने छोटे भाई शिवम के साथ खेतों में शौच करने को गया। शौच करने के बाद वह उसे साफ करने के लिए खेत में बने खड्डे में भरे पानी में हाथ दिया तो उसे करंट लगा। खेत में किसान द्वारा लगाई गई झटका मशीन का करंट उस पानी में उतर रहा था। जिसके करंट की चपेट में आने से सचिन कुमार वहीं पर पानी में गिर गया। पानी में गिरते ही उसका छोटा भाई शिवम दौड़कर परिजनों के पास पहुंचा। जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उसको पानी से बाहर निकाला गया। बच्चे को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर घर चले गए। शादी वाले घर की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।