सहेली के साथ बाजार आई प्रेमिका को बुलाया कमरे पर, और फिर गला रेत कर मार डाला
- यूपी के कानपुर में सहेली के साथ आई प्रेमिका को कमरे पर बुलाकर सनसनीखेज वारदात कर डाली। प्रेमी युवक ने प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सहेली को फोन कर जानकारी दी और फरार हो गया।
कानपुर दक्षिण में बर्रा के गुंजन विहार में सहेली के साथ बाजार आई प्रेमिका को युवक ने मिलने के लिए कमरे में बुलाया और गला रेत कर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद सहेली को फोन कर जानकारी दी और फरार हो गया। सूचना मिलने पर परिजन पुलिस को सूचना देकर पहुंचे तो जमीन पर बिछे बिस्तर में शव पड़ा हुआ था। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव, एडीसीपी साउथ महेश कुमार व बर्रा थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र कर शव को मॉर्चुरी भिजवाया।
मूलरूप से कानपुर देहात के सिकंदरा निवासी दुकानदार नौबस्ता में कई साल से रह रहे हैं। परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। सबसे बड़ी 17 वर्षीय बेटी गल्ला मंडी स्थित कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। पिता ने बताया कि सोमवार दोपहर बेटी पड़ोस में रहने वाली सहेली के साथ कर्रही मार्केट गई थी। वहां बेटी ने सहेली के मोबाइल से फतेहपुर के हसनगंज महेशपुर निवासी शिवम वर्मा उर्फ रॉक्सी को फोन किया। शिवम गुंजन विहार में राजकुमारी के मकान में कमरा लेकर किराए पर रहता है। वह बर्रा स्थित अस्पताल में लैब में काम करता है। शिवम और बेटी के बीच काफी समय से संबंध थे।
शिवम ने बेटी को मिलने के लिए कमरे में बुलाया तो किशोरी ने 10 मिनट में लौट कर आने के लिए कहा। करीब 15 मिनट बाद शिवम ने बेटी की सहेली को फोन किया कि किशोरी ने ब्लेड से अपना गला रेत लिया है। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक प्राथमिक जांच में युवक द्वारा किशोरी की हत्या करने की बात सामने आई है। आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। मृतका के पिता की तहरीर पर शिवम वर्मा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।