husband used to beat her after drinking alcohol the mother of 3 children fell in love with the milkman got married शराब पीकर पति पीटता था, 3 बच्चों की मां को दूध वाले से हो गया प्यार, शादी कर चली गई, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband used to beat her after drinking alcohol the mother of 3 children fell in love with the milkman got married

शराब पीकर पति पीटता था, 3 बच्चों की मां को दूध वाले से हो गया प्यार, शादी कर चली गई

  • यूपी के मेरठ में तीन बच्चों को दूध वाले से प्यार हो गया। इसके बाद मंदिर में शादी कर ली। अब महिला उसके साथ चली गई है। महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि वह शराब पीकर मारता-पीटता था।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
शराब पीकर पति पीटता था, 3 बच्चों की मां को दूध वाले से हो गया प्यार, शादी कर चली गई

यूपी के मेरठ में थाने पर सोमवार को घंटों फैमिली ड्रामा हुआ। तीन बच्चों की मां ने पति पर शराब पीकर मारपीट का आरोप लगाते हुए दूध वाले से शादी करने की बात कहते हुए उसके साथ रहने की बात कही। शाम तक हंगामे के बाद महिला को दूध वाले युवक के साथ पुलिस ने भेज दिया। युवक, महिला के यहां दूध बेचने आता था, इस दौरान उसका महिला से प्रेम प्रसंग हो गया।

मुजफ्फरनगर के शेरपुर निवासी महिला की शादी 11 वर्ष पहले मवाना के मोहल्ला कवाली गेट निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद महिला ने तीन बच्चियों को जन्म दिया। महिला का आरोप था कि पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। रविवार को भी महिला के साथ पति ने मारपीट की। सूचना महिला द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस ने पति का शांतिभंग में चालान कर दिया। पति जमानत के बाद घर पहुंचा तो पत्नी घर से गायब थी। सोमवार को महिला के ससुराल एवं मायके पक्ष के लोग मवाना थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी।

ये भी पढ़ें:शादी के लिए प्रेमी की दहलीज पर धरना देकर बैठी प्रेमिका, पांच दिन बाद बन गई मां

इसी बीच महिला भी मवाना थाने पहुंच गई और पुलिस के सामने पति पर मारपीट और मायके वालों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने मवाना के गांव सैदपुर निवासी दूध वाले युवक से प्रेम प्रसंग की बात कही और बताया वह उससे शादी कर चुकी है। युवक ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष से उनका प्रेम प्रसंग था। महिला की मर्जी से उसने गांव के मंदिर में उससे शादी की है। शाम को महिला प्रेमी के साथ चली गई। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि महिला ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति से शादी की है। महिला की मर्जी पर उसे उसके साथ भेज दिया।