Girlfriend sat dharna at boyfriend doorstep for marriage became mother after five days शादी के लिए प्रेमी की दहलीज पर धरना देकर बैठी प्रेमिका, पांच दिन बाद बन गई मां, युवक घर से भागा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Girlfriend sat dharna at boyfriend doorstep for marriage became mother after five days

शादी के लिए प्रेमी की दहलीज पर धरना देकर बैठी प्रेमिका, पांच दिन बाद बन गई मां, युवक घर से भागा

  • मिर्जापुर जिले से प्रेम-प्रसंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के घर के बाहर पांच दिनों से बैठी एक प्रेमिका शादी से पहले ही मां बन गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 9 March 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
शादी के लिए प्रेमी की दहलीज पर धरना देकर बैठी प्रेमिका, पांच दिन बाद बन गई मां, युवक घर से भागा

यूपी के मिर्जापुर जिले से प्रेम-प्रसंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के घर के बाहर पांच दिनों से बैठी एक प्रेमिका शादी से पहले ही मां बन गई। शनिवार की रात प्रेमिका की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसके घर वाले प्रेमिका को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने बेटे को जन्म दिया। प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए धरने पर बैठी थी। प्रेमिका के मां बनने की खबर जब प्रेमी को लगी तो वह घर से फरार हो गया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बतादें कि प्रेमी कुछ दिन पहले जेल से झूठकर आया है। उस पर प्रेमिका ने रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था।

हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 22 वर्षीय युवती का उसी गांव निवासी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती का आरोप है कि प्रेमी ने शादी झांसा देकर उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म किया। जब गर्भवती हुई तो प्रेमी शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने हलिया थाने में शिकायत की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 30 अगस्त 2024 को आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। कुछ दिनों बाद युवक जमानत पर बाहर आ गया। जब प्रेमिका को इसकी जानकारी हुई तो वह दोबारा अपने प्रेमी के घर पहुंची और शादी करने की जिद पर अड़ गई। प्रेमी के घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई।

पांच दिन बाद शनिवार की रात अचानक गर्भवती प्रेमिका की हालत बिगड़ी तो उसके परिजन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। यहां युवती ने बच्चे को जन्म दिया। वहीं आरोपी युवक घर से फरार हो गया। इस संबंध में सीओ लालगंज अशोक कुमार ने बताया कि मामला पुराना है। आरोपी के विरुद्ध के मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। यदि परिजन उसे रखने से इनकार कर रहे हैं तो उसे नारी निकेतन में भेजा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।