आतंकवादी अंदर आ कैसे गए? पहलगाम हमले पर अखिलेश यादव ने भाजपा से पूछा सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा के अपने खिलाफ लगे पोस्टर को प्रोपेगंडा बताते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर वह अपनी नाकामी छिपाना चाहती है। सवाल यह है कि आतंकवादी अंदर आ कैसे गए?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा के अपने खिलाफ लगे पोस्टर को प्रोपेगंडा बताते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर वह अपनी नाकामी छिपाना चाहती है। सवाल यह है कि आतंकवादी अंदर आ कैसे गए? ध्यान बटाने के लिए भाजपा वाले इस तरह की चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन जनता सब समझ रही है। आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 करोड़ दिए जाएं। अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार अधिकारियो की कुछ कमजोरी का फायदा उठा कर उनका इस्तेमाल कर रही है। इनके कारण संस्थाएं ठीक से काम नहीं कर पा रही हैं। कुछ भ्रष्ट अधिकारी कहां छिपे हैं सब जानते हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी नेता पूजा शुक्ला द्वारा लगाए गए जवाबी पोस्टर को दिखाया, जिसमें लिखा था आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हों, हमें चाहिए हर शहीद का बदला, हर बलिदान का सम्मान।
सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार का दावा था कि मुद्रा योजना में 52 करोड़ लोगों को 33 लाख करोड़ रुपये मुद्रा लोन दिया। इस तरह से अगर एक भी मुद्रा योजना लाभार्थी ने एक व्यक्ति को नौकरी रोजगार दिया होता तो देश में बेरोजगारी पूरी तरह खत्म हो गई होती, कोई बेरोजगार नहीं बचता। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो मनमानी और निजीकरण हो रहा है। उसके खिलाफ समाजवादी पार्टी के नौजवान लोगों के बीच जाएंगे।
सपा कार्यकर्ता देंगे पीडीए का संदेश
अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में आयोजित मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की बैठक सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पीडीए संकल्प दिलाया गया। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के नौजवान गांव-गांव जाकर भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करेंगे और जनता को पीडीए का संकल्प बताएंगे। बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, पूर्व नेता विरोधी दल संजय लाठर, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा मौजूद रहे।