Information of bomb in Indigo plane in Varanasi, plane returned from the runway, search continued till morning मेरे बैग में बम है, तुम सब मारे जाओगे, रनवे पर दौड़ रहे विमान के अंदर चिल्लाया यात्री, वापस लौटी फ्लाइट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Information of bomb in Indigo plane in Varanasi, plane returned from the runway, search continued till morning

मेरे बैग में बम है, तुम सब मारे जाओगे, रनवे पर दौड़ रहे विमान के अंदर चिल्लाया यात्री, वापस लौटी फ्लाइट

वाराणसी में उड़ान भरने के लिए तैयार इंडिगो के एक विमान में बम की सूचना पर खलबली मच गई। विमान को रनवे से दोबारा एप्रन में ले आया गया। रातभर तलाशी के बाद सुबह विमान को रवाना किया गया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
मेरे बैग में बम है, तुम सब मारे जाओगे, रनवे पर दौड़ रहे विमान के अंदर चिल्लाया यात्री, वापस लौटी फ्लाइट

वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट से बंगलुरु के लिए उड़ान भरने के लिए पहुंचे विमान में बम की सूचना से खलबली मच गई। सूचना भी इस बार मेल या फोन से नहीं आई थी। विमान में ही सवार एक यात्री ने चिल्लाते हुए कहा कि मेरे बैग में बम है, तुम सब मारे जाओगे। ऐसे में तत्काल एटीसी को सूचना दी गई और विमान को वापस एप्रन में लाया गया। सभी यात्रियों को विमान से उतारने के बाद विमान को आईसोलेशन में डाल दिया गया। रातभर विमान की तलाशी हुई। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर विमान उड़ान भर सका। बम की धमकी देने वाले यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। यात्री की पहचान कनाडा के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।

इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 499 अपने निर्धारित समय से आधे घंटे की देरी से शनिवार की रात लगभग 09:55 बजे उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर बढ़ रहा था। तभी विमान में सवार कनाडाई यात्री योहानाथन निशिकांत अपनी सीट से उठकर आगे की सीट पर बैठ गया। क्रू मेंबर ने उसे अपनी सीट पर जाने के लिए कहा तो वह भड़क गया। उसने जोर से चिल्लाते हुए कहा कि मेरे बैग में बम है, तुम सब मरोगे। जोर-जोर से जयश्री राम और अन्य नारे लगाने लगा।

ये भी पढ़ें:सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

उसके चिल्लाते ही पूरे विमान में खलबली मच गई। क्रू मेंबर्स और यात्रियों के होश उड़ गए। क्रू ने तत्काल इसकी सूचना पायलट को दी। पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को वापस एप्रन की ओर मोड़ दिया और विमान को आइसोलेशन में खड़ा कर यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया। एयरपोर्ट पर मौजूद सभी सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर पहुंची। बम डिस्पोजल दस्ते ने पूरे विमान की गहनता से जांच की। रातभर जांच अभियान चला। लगभग पांच घंटे की तलाशी में जब कुछ संदिग्ध नहीं मिला तो सभी ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का पानी रोकना गलत, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत का अलग रुख, क्यों विरोध?

इस दौरान यात्री टर्मिनल बिल्डिंग में भूखे प्यासे और डरे सहमे बैठे रहे। सुबह 5 बजे धमकी देने वाले यात्री को फूलपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया और अन्य लोगों को विमान में सवार कराया गया। इसके बाद सुबह 7:35 बजे विमान ने बंगलुरु के लिए उड़ान भरी। बताया जाता है कि धमकी देने वाला यात्री दो दिन पहले काशी में दर्शन पूजन के लिये पंहुचा था। शनिवार की रात वाराणसी से बेगलुरु इसके बाद कनाडा के लिये रवाना होना था। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह नें बताया की यात्री के ऊपर बम की अफवाह फैलाने और दुर्व्यवहार की धारा मे मुकदमा दर्ज किया गया है।