Akshaya Tritiya Shopping Surge Jewelers Expect 140 Crore Business अक्षय तृतीय आज, सोने की खरीदारी से चमकेगा बाजार, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsAkshaya Tritiya Shopping Surge Jewelers Expect 140 Crore Business

अक्षय तृतीय आज, सोने की खरीदारी से चमकेगा बाजार

Jaunpur News - जौनपुर में अक्षय तृतीया के मौके पर आभूषण खरीदारी के लिए दुकानदार तैयार हैं। इस बार सोने की कीमत बढ़ने से लगभग 140 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 30 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीय आज, सोने की खरीदारी से चमकेगा बाजार

जौनपुर,संवाददाता। अक्षय तृतीया के मौके पर खरीदारी के लिए आभूषण से संबंधित दुकानें और ग्राहक दोनों तैयार हैं। बीते वर्ष से अधिक इस बार करीब 140 करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है। इस बार सोने का दाम भी चढ़ा है इसलिए पूरी उम्मीद है कि सोने की खरीदारी से बाजार चमकेगा। मंगलवार की शाम से ही कारोबारियों में उत्साह दिखा। जिले के चार सौ से अधिक छोटे बड़े सराफा कारोबारी तैयार दिखे। ग्राहक ज्यादा से ज्यादा आएं इसलिए शहर के बड़े सराफा कारोबारी तरह तरह के आफर भी दे रहे हैं। किसी के यहां मेंकिग चार्ज में छूट मिल रही है तो किसी ने जीएसटी पर 50 फीसदी की छूट का ऑफर दे रखा है। ‘हिन्दुस्तान ने पड़़ताल की तो पता चला कि मंगलवार को बाजार में 18 कैरेट के सोना 73 हजार रुपए का दस ग्राम था। जबकि 22 कैरेट का 89 हजार और 24 कैरेट की कीमत 99 हजार थी। बाजार में सोने चांदी के कारोबार करने वालों से बात की गयी। उनका कहना था कि अक्षय तृतीया के समय सहालग भी चलता है इसलिए हर साल ग्राहकों को मौका रहता है कि वह आज के दिन खरीदारी कर लें। आभूषण कारोबारी विनित सेठ ने बताया कि उनको पूरी उम्मीद है कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार भी बाजार में ग्राहक आएगे। बताया कि जितना भाव सोने का बढ़ा है अगर पिछली बार जितने ग्राहक आकर जितना सोना खरीदे थे। उतने भी अगर इस बार आ जाएगें तो पिछली बार से करीब 40 फीसदी बिक्री बढ़ेगी। दूसरे कारोबारी शनि वर्मा ने बताया कि ग्राहकों के लिए पूरी तरह से हम लोग तैयार हैं। ग्राहको में उत्साह है। कई नामी आभूषण कंपनियों के शोरूम को सजाया गया है।

वैशाख महीने में मनायी जाती है अक्षय तृतीया

हर साल वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया जाता है। यह दिन किसी भी शुभ काम की शुरूआत के लिए अच्छा माना जाता है। साथ ही इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से जीवन आर्थिक संपन्नता, सौभाग्य और समृद्धि आती है। अक्षय का अर्थ ही होता है जिसका कभी क्षय ना हो अर्थात कभी भी खत्म न हो इसके अलावा अक्षय तृतीया पर खरीददारी करना भी बहुत अच्छा माना जाता है। बुधवार को पूरे दिन खरीददारी का मुहूर्त है।

हर दुकान पर आफरों की भरमार

ग्राहकों को रिर्टन गिफ्ट भी दिया जाएगा

जौनपुर। अक्षय तृतीया पर सोने चांदी और हीरे के जेवरात खरीदने वालों को रिर्टन गिफ्ट के साथ साथ कूपन और मिठाई का पैकेट भी दिया जाएगा। दुकानदारों ने बड़े पैमाने पर एक पाव से लेकर एक किलो का पैकेट तैयार करवाया है। कुछ दुकानदारो ंने तो वाराणसी से मिठाई मंगवायी है। बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे से ही दुकाने खुल जाएगी।

पूरे दिन रहेगा खरीददारी के लिए मूहुर्त

जौनपुर। हिंदू पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर बुधवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा होगी। इस दिन पूजा-पाठ, दान, स्नान और शुभकार्य करने से उनका फल अक्षय ही रहता है। बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर दिन भर शुभ मुहूर्त रहेगा। लोग जमकर खरीदारी कर सकते हैं। अक्षय तृतीया अक्षय मुहूर्त है। इस दिन स्वर्ण आभूषण को क्रय करके घर पर लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जातक के धन श्री समृद्धि में वृद्धि होती है साथ ही घर में खुशहाली आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।