किराना दुकान पर सामान ले रहे युवकों से मारपीट
Jaunpur News - थानागद्दी में पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। घटना 23 मई को पटईल गांव में हुई। युवकों ने किराना दुकान पर सामान लेने के दौरान हमले का सामना किया। पुलिस ने आरोपियों के...

थानागद्दी। गांव में पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों पर लाठी-डंडों से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना चंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर स्थित पटईल गांव की है। जहां किराना दुकान पर सामान ले रहे युवकों की पिटाई कर दी गई। इस मामले में सीओ के निर्देश पर छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पीड़ित पक्ष ने हल्का दरोगा पर मुकदमे में सुलह कराने का दबाव बनाने और पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित सुमित कुमार सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह निवासी पटईल रतनूपुर ने बताया कि घटना 23 मई की शाम की है।
वह अपने साथियों रौनीश कुमार सिंह और राजन कुमार सिंह के साथ गांव के किराना स्टोर पर सामान लेने गया था। उसी दौरान पहले से दुकान पर मौजूद सूरज यादव, कृषकु यादव, विशाल यादव और अजय यादव ने पुरानी रंजिश के तहत गाली-गलौज और अश्लील टिप्पणियां शुरू कर दीं। विरोध करने पर पास में खड़े उनके परिजन जग्गू यादव और रमेश यादव भी लाठी, सरिया और बांका लेकर हमला कर बैठे। मारपीट में सुमित, रौनीश और राजन को गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों के हस्तक्षेप से जान बची। और तीन तीन बाद केराकत सीओ अजीत कुमार रजक से गुहार लगाने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। पीड़ित के पिता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद हल्का दरोगा ने पीड़ितों को थाने में बैठा लिया और पैसे की मांग की और पैसा नही देने पर गाली दी। आरोप है कि अब मुकदमा दर्ज होने के बाद दरोगा आरोपियों से मिलकर सुलह का दबाव बना रहे हैं और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि घटना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पैसे मांगने और धमकी देने के आरोप गलत हैं जांच की जा रही है। दोषी होने पर कार्यवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।