Bomb Threat on Ayodhya Cant Express Train Causes Panic and Security Response अयोध्या कैंट सुपरफास्ट ट्रेन में बम की अफवाह से हड़कंप, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsBomb Threat on Ayodhya Cant Express Train Causes Panic and Security Response

अयोध्या कैंट सुपरफास्ट ट्रेन में बम की अफवाह से हड़कंप

Jaunpur News - जंघई स्टेशन पर लोकमान्य टर्मिनल से अयोध्या कैंट जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। रेलवे सुरक्षा अधिकारियों ने ट्रेन को रोका और तीन घंटे तक जांच की। जांच के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 9 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
अयोध्या कैंट सुपरफास्ट ट्रेन में बम की अफवाह से हड़कंप

जंघई(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद।लोकमान्य टर्मिनल मुंबई से अयोध्या कैंट जाने वाली अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 22103 में बम होने की सूचना पर रेलवे महकमें में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। रेल सुरक्षा अधिकारियों ने ट्रेन को जंघई स्टेशन पर रोक लिया। करीब तीन घंटा 34 मिनट तक जंघई स्टेशन पर एक एक बोगी को चेक किया गया। यात्रियों के सामान की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान बम निरोधक दस्ता प्रयागराज के साथ आरपीएफ, जीआरपी के लोग भी मौजूद रहे। जांच के दौरान कुछ न मिलने पर करीब पौने पांच बजे ट्रेन रवाना की गई। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से अयोध्या कैंट जाने वाली 22103 अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से जैसे ही चली वैसे ही किसी ने जीआरपी कंट्रोल रूम को फोन से बताया कि इंजन से 10वें नंबर की बोगी में एक महिला बैठी है। जिसके पास बैग में बम है। सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया। आनन फानन में प्रयागराज कंट्रोल रूम ने लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दिया। लखनऊ कन्ट्रोल से मिली सूचना के आधार पर जंघई स्टेशन पर आ रही ट्रेन को चेक करने के लिए भारी पुलिस फोर्स, रेलवे पुलिस व बम निरोधक दस्ता को बुला लिया। ठीक एक बजकर 11 मिनट पर ट्रेन जंघई में आकर रूकी। गाड़ी के रुकते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर आलोक तिवारी, जीआरपी प्रभारी प्रमोद यादव, थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार, एसआई निखिलेश तिवारी बोगियों में फोर्स के साथ घुस गए। इंजन के बाद के दसवे डिब्बे में एक एक महिला का बैग चेक किया गया। जब यह तय हो गया कि बम नहीं है तो लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद 4:48 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इंस्पेक्टर आलोक तिवारी ने बताया कि बम होने की सूचना पर चेक किया गया। सूचना देने वाले ने फर्जी सूचना दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।