अन्ना का अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी
Jaunpur News - जफराबाद के सेवंईनाला बाजार में कोचिंग सेंटर के संचालक ने डीएम को प्रार्थनापत्र देकर अंग्रेजी शराब की दुकान को अन्यत्र खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान के पास रिहायशी क्षेत्र और स्कूल...

जफराबाद। थाना क्षेत्र के सेवंईनाला बाजार से गौराबादशाहपुर जाने वाली सड़क पर स्थित कोचिंग सेंटर के संचालक ने डीएम डा. दिनेश चंद्र को प्रार्थनापत्र देकर अंग्रेजी शराब की दुकान को अन्यत्र खुलवाने की मांग किया है। क्षेत्र के कमरूद्दीनपुर गांव निवासी सुग्रीव यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया। कहा कि इस समय शराब की दुकान जहां खुली है। वहां पर रिहायशी आबादी है। इसके अलावा अन्य स्कूल भी हैं। शराब की दुकान से मात्र 10 मीटर दूर पर कोचिंग सेंटर चलता है। इसी रास्ते से छात्रों का कोचिंग आना जाना लगा रहता है। शराब की दुकान खुलने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शराब की दुकान अन्यत्र खुलवाया जाए। ताकि छात्रों के अलावा आसपास के लोगों को परेशानी न होने पाए।
सीवीओ ने पशु सेवा केंद्र का किया निरीक्षण
नौपेड़वा। बक्शा ब्लाक के लेदुका गांव में प्रस्तावित पशु सेवा केंद्र का मंगलवार को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। पशु सेवा केंद्र के लिए प्रस्तावित भूमि व निर्माण के सम्बंध में जानकारी ली। सीवीओ ने अस्पताल में पहुंचकर चिकित्सक चन्द्रसेन यादव से भी पूछताछ की। अस्पताल के बारे में विधिवत जानकारी ली। बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र के अथक प्रयास एवं ग्राम प्रधान विजय यादव के भूमि आवंटन के बाद प्रस्तावित अस्पताल के निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ है। इससे क्षेत्र के पशु पालकों में खुशी व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।