दो महिलाओं को पीटकर किया घायल
Jaunpur News - जफराबाद के पिंडरा गांव में जमीन के बंटवारे के विवाद में मनबढ़ों ने दो महिलाओं, पूनम देवी और गायत्री देवी, को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिन्होंने घायलों को अस्पताल भेजा...

जफराबाद। क्षेत्र के पिंडरा गांव में जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर मनबढ़ों ने दो महिलाओं को लाठी से पीटकर घायल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। गांव की पूनम देवी और गायत्री देवी दोपहर में अपने घर पर बैठकर काम कर रही थीं। आरोप है कि उसी समय पुराने जमीन के बंटवारे के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने डंडे से महिलाओं को पीट दिया। जिसमें पूनम और गायत्री देवी घायल हो गईं। परिजनों ने घटना की सूचना डायल पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। इलाज के बाद देर शाम थाने पर तहरीर दी गई। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर अनिल मौर्य, अखिलेश कुमार, पूनम देवी, सीमा सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।