विधायक ने अधीक्षण अभियंता को लिखा पत्र
Jaunpur News - जफराबाद। जफराबाद विधानसभा के विधायक जगदीश नारायण राय ने विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान

जफराबाद। जफराबाद विधानसभा के विधायक जगदीश नारायण राय ने विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान समय मे बन रही कई सड़कों के नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य की गुणवत्ता को लेकर अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण को पत्र लिखा है कि कुछ सड़को पर ठीक से काम नहीं हो रहा है।
जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के धर्मापुर,सिरकोनी, जलालपुर व रामनगर ब्लॉक की लगभग डेढ़ सौ छोटी बड़ी सड़कों का मरम्मत कार्य तथा नवीनीकरण का काम हो रहा है।कई सड़कों का कार्य हो भी चुका है।इन सड़कों में कुछ सड़कों का कार्य को लेकर काफी शिकायत है।इन्ही सब शिकायतों को लेकर जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जौनपुर, गाजीपुर वित्त को पत्र लिखकर स्पष्ट मांग किया है कि इन सड़को के निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाय। तथा इनके गुणवत्ता का जांच करवाकर ही सबंधित फर्म और कार्यदायी संस्था का भुगतान किया जाय।
विधायक जगदीश नारायण ने बताया कि उनके प्रयास से विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख बाजारों और कई गांव में पी डब्ल्यू डी विभाग की नई सड़कों का निर्माण कार्य और जर्जर सड़को का मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है।जिसमें गुणवत्ता नही मिंलने पर सारी जिम्मेदारी अधिकारी की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।