Social Audit of Schools in Makhlishahr Health and Hygiene Check Conducted भोजन और पैकेट बंद सामानों की हुई जांच, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSocial Audit of Schools in Makhlishahr Health and Hygiene Check Conducted

भोजन और पैकेट बंद सामानों की हुई जांच

Jaunpur News - मछलीशहर में गोविंद वल्लभ पंत संस्थान प्रयागराज द्वारा विकास खंड के एक दर्जन विद्यालयों की सोशल ऑडिट की गई। टीम ने विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता, किचन की सफाई और प्राथमिक उपचार किट की जांच की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 26 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
भोजन और पैकेट बंद सामानों की हुई जांच

मछलीशहर। गोविंद वल्लभ पंत संस्थान प्रयागराज की ओर से विकास खंड के एक दर्जन विद्यालयों की सोशल ऑडिट की गई। सोशल ऑडिट टीम में अशोक द्विवेदी, देवानुज त्रिपाठी ने जूनियर विद्यालय धनौवा, कंपोजिट भरहूपुर, दाऊद पुर, जनता जूनियर सराययुसुफ़, मदरसा रियाजुल उलूम, कंपोजिट सेमरहो, रामपुरखुर्द, जूनियर बेलासिन, प्राथमिक रामपुर गोपालपुर, कन्हईपुर विद्यालय का सोशल ऑडिट किया गया। टीम ने किचन, भोजन रख रखाव, तेल, मसाले व पैकेट बंद सामानों की जांच की। किचेन में साफ सफाई, रसोईया का ड्रेस, एप्रेन आदि की जांच की गई। रसोईयों को भोजन साफ सफ़ाई और सामग्री को खुले में न रखकर कन्टेनर में रखने के लिए बताया गया। प्राथमिक उपचार किट में रखी दवा, बर्तन थाली और ग्लास की जांच की गई। अभिभावकों और बच्चों से मीनू के अनुसार भोजन मिलने की बात की गई। फल वितरण पर बच्चों से पूछा गया। इस मौके पर धर्मेंद्र तिवारी, सुशील कुमार, सरजू प्रसाद, लालमोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।