मन के संवरने से ही मिलता है स्वर्ग: सुशीला
Jaunpur News - शांति कुंज हरिद्वार से आई आचार्य सुशीला ने कहा कि मन में स्वर्ग और नरक दोनों का वास होता है। उन्होंने बताया कि मन के संवरने से जीवन संवरता है और स्वर्ग की प्राप्ति होती है। यह बातें उन्होंने मां...

सतहरिया। शांति कुंज हरिद्वार से आई आचार्य सुशीला ने कहा कि व्यक्ति के मनोवृत्ति में स्वर्ग व नरक दोनों का वास होता है। मन के संवरने से एक तो जीवन संवरता है और दूसरी तरफ स्वर्ग की प्राप्ति होती है। मन न संवरे तो जीवन नरक है। यह बातें उन्होंने मुंगराबादशाहपुर के स्टेशन रोड पर स्थित मां गायत्री शक्तिपीठ पर चल रहे प्रज्ञापुराण कथा के सातवें दिन श्रद्धालुओं के बीच कथा में बोली। उन्होंने पारिवारिक ढांचे पर चर्चा करते हुए कहा कि विचारों से परिवार बनता और बिगड़ता है। अच्छे विचार से परिवार में सुमति पैदा होता है। जो उत्थान का प्रतीक है। कार्यक्रम शक्ति पीठ के आचार्य गुलाब की देखरेख में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।