छात्रों के खिले चेहरे, 34 को मिला रोजगार
Jhansi News - झांसी,संवाददाताबुविवि के छात्रों को रोजगार मिला और उनके चेहरे खिल उठे। बुंदेलखंड विश्वविध्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ संदीप अग्रव

झांसी,संवाददाता बुविवि के छात्रों को रोजगार मिला और उनके चेहरे खिल उठे। बुंदेलखंड विश्वविध्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया की ने बी एस सी (एग्रीकल्चर) के छात्रों के लिए नार्मन ग्रीन आर्गेनिक कंपनी हरिद्वार का प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।
यह कंपनी पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए काम करती है। यह उच्च गुणवत्ता वाली लकड़ी, फल-फूलों के पौधे, बीजों की पौध, और टिशू कल्चर पौधों का उत्पादन और बिक्री करते हैं, ताकि लोगों को बेहतरीन जैविक उत्पाद मिल सकें। इस प्लेसमेंट ड्राइव के पहले 30 घंटे की बूटकैंप ट्रेनिंग कराई गयी जिससे सभी छात्र अपने को बेहतरीन जैविक उत्पाद मिल सकें। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 164 छात्रों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 64 छात्रों के ग्रुप डिसकशन के बाद शॉर्टलिस्ट किया गया और अंत में कुल 34 छात्र - सतेंद्र सिंह , अनूप कुमार, राघवेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार वर्मा, संजय दत्त, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, अंकित कुमार, हर्षदीप देवपुनिआ, अभिषेक गुप्ता, प्रिन्सी यादव, विकास धाकड़, विमल कुमार, शत्रुघन जाट, अनुराग सिंह, आशीष साहू, अभिनव त्रिपाठी, अमन द्विवेदी, गौरव कुमार, अरुण कुमार, प्रजेश, संभव सिंह सेंगर, अंकुश प्रजापति, विवेक कुमार सेन, आयुष साहू, हिमांशु, विकल कुमार, पवन सिंह, विपिन पाल , दीपक राठौर, उमेश कुमार, दीपक कुमार, हृयदेश कुमार का चयन हुआ। प्लेसमेंट ड्राइव के लिए नार्मन ग्रीन आर्गेनिक कंपनी की ओर से मनोज सिंह (एचआर हेड) उपस्थित रहे। चयनित छात्रों को कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने बधाई दी एवं हर्ष प्रकट किया। कार्यक्रम दौरान प्रो. एम.एम. सिंह (संयोजक) ,संजय सेंगर, अनीकेत श्रीवास्तव, अभिनव दीक्षित और शिखर त्रिपाठी आदि के साथ ही मेधा फाउंडेशन की टीम से ओसामा इक़बाल, नीलेंद्र त्रिपाठी, ऋषभ त्रिपाठी और कु वैभव कुमारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।