Solution Day Organized in Talagram Under Naib Tehsildar s Leadership मजिस्ट्रेट ने सुनी फरियाद, न्याय का मिला आश्वाशन, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSolution Day Organized in Talagram Under Naib Tehsildar s Leadership

मजिस्ट्रेट ने सुनी फरियाद, न्याय का मिला आश्वाशन

Kannauj News - शनिवार को तालग्राम थाने में नायब तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनकर राजस्व कर्मियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए। पुलिस से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 27 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
मजिस्ट्रेट ने सुनी फरियाद, न्याय का मिला आश्वाशन

तालग्राम, संवाददाता। शनिवार को थाना तालग्राम में फरियादियों के लिए नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नायब तहसीलदार ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर राजस्व कर्मियों को समस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश दिए। शनिवार को नायब तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर की अध्यक्षता व थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया एवं राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान तीन राजस्व व तीन शिकायतें पुलिस से संबंधित पहुंची। पुलिस से संबंधित दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। जबकि राजस्व की शिकायतों को नायब तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर ने राजस्व कर्मियों को स्थानांतरित कर जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी लेखपालों को अपने कार्य क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए। इस दौरान लेखपाल रोहित कुमार, विवेक कुमार सोनी, पुष्प कांत मिश्रा, गुलफाम हुसैन, ध्रुव सिंह राजपूत, पवनेश दुबे, विवेक दुबे, बृजमोहन सिंह, धर्मेंद्र पाल, शैलेंद्र सिंह, रश्मि शाक्य सहित आदि राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।