Youth Attempts Suicide by Jumping into Well Rescued by Police in Jhansi युवक ने कुएं में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाई जान, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsYouth Attempts Suicide by Jumping into Well Rescued by Police in Jhansi

युवक ने कुएं में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाई जान

Jhansi News - युवक ने कुएं में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाई जानसिपाही कुएं में उतरा, समझाकर रस्सी के बाहर युवक को निकाला बाहरफोटो नंबर 05 कुएं से बाहर निकालने के लिए य

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 23 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
युवक ने कुएं में लगाई छलांग, पुलिस ने बचाई जान

झांसी, संवाददाता। बड़ागांव थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव मडोरा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास किसी बात से खफा युवक ने कुएं में छलांग लगा दी। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू किया। सिपाही नीचे उतरा और युवक की जान बचाई। वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि हिंदुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। बड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी एक युवक बीती देर रात मडोरा रेलवे क्रॉसिंग के पास बने गणेश मंदिर स्थित प्राचीन कुएं में कूद गया। सूचना पर पहुंची थाना बड़ागांव पुलिस ने बिना देर किए अपने रेक्स्यू शुरू किया। सिपाही सुशील कुमार को कुएं में उतारा। वहां युवक लगातार खुदकुशी की जिद करता रहा। बाद में उसे समझाया गया। रस्सी के सहारे कुएं से बाहर निकाला। बाद में पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की की। लेकिन, उसने कुछ भी पुलिस को नहीं बताया। पुलिस की मानें तो युवक को बचाया गया है। वह नशे में प्रातीत होता है। उसका मानसिक स्थिति ठी कनहीं लग रही हे। वह अपने बारे में कुछ भी नहीं बता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।