BDO took meeting of monitoring committee in many villages बीडीओ ने कई ग्रामों में निगरानी समिति की ली बैठक, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsBDO took meeting of monitoring committee in many villages

बीडीओ ने कई ग्रामों में निगरानी समिति की ली बैठक

Kannauj News - बीडीओ ने कई ग्रामों में निगरानी समिति की ली बैठक- उमर्दा विकास खण्ड की कई ग्रामसभाओं में की बैठक- नोडल अधिकारी को जुकाम, बुखार के पीड़ितो की सौंपे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 20 May 2021 05:02 AM
share Share
Follow Us on
बीडीओ ने कई ग्रामों में निगरानी समिति की ली बैठक

तिर्वा। संवाददाता

उमर्दा के खण्ड विकास अधिकारी ने बुधवार को कई कई ग्राम पंचायतों में पहुंचकर बनी निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया, कि वह जुकाम, बुखार से पीड़ित लोगों की सूची बनाकर नोडल अधिकारी को सौंपे। जिससे उनको समय से उपचार मिल सके।

बुधवार को उमर्दा विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बुधवार को अगौस, अहेर, औसेरे सहित कई ग्रामपंचायतों में पहुंचकर निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि निगरानी समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधान होता हैं। नवनिर्वाचित प्रधान इस कोविड महामारी में अपने पद को निर्वाह करते हुए लोगों की मदद करें। ब्लाॅक में 13 न्याय पंचायत हैं। प्रत्येक न्याय पंचायत पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समिति के लोग नोडल अधिकारी को सौंपे। निगरानी समिति प्रधान के अलावा आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकृत्री, ग्रामसभा सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व दो सभ्रान्त व्यक्ति नामित किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।