इलेक्ट्रॉनिक बांट माप के लिए व्यापारी ऑनलाइन करें आवेदन
Kannauj News - छिबरामऊ के जिला बांट माप अधिकारी ने व्यापारियों के साथ बैठक में उन्हें इलेक्ट्रानिक कांटे का मूल्यांकन ऑनलाइन कराने को कहा। 100 किलोग्राम या उससे अधिक के कांटों के लिए आवेदन आवश्यक है। जांच में किसी...

छिबरामऊ, संवाददाता। पुरानी गल्ला मंडी में जिला बांट माप अधिकारी ने व्यापारियों के साथ बैठक करके सभी से ऑनलाइन आवेदन कर मूल्यांकन कराने को कहा। जिला बांट माप अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि जिन व्यापारियों का इलेक्ट्रानिक कांटा (तराजू) 100 किलोग्राम या अधिक का है, वह मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। धर्म कांटा व पेट्रोल पंप आदि भी इसी प्रक्रिया का पालन करें, जिससे उनके कांटे-बांट का मूल्यांकन किया जा सके। इसका निर्धारित शुल्क भी ऑनलाइन जमा हो जाएगा। व्यापारी अपने कांटे बांट में मूल्यांकन मुहर लगवा लें, ताकि निरीक्षण के समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।
किसी व्यापारी को समस्या है, तो वह कार्यालय में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यदि चेकिंग के समय मूल्यांकन नहीं पाया गया तो जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए कार्रवाई से बचने के लिए समय से मूल्यांकन अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा जो दुकानदार सील बंद पैकेट में सामान बेचते हैं। उस पर नाम पता वजन लिखा होना चाहिए। प्रिंट रेट से अधिक बिक्री पाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता लालू, प्रभाकर गुप्ता, सत्यनारायण वर्मा, संजीव गुप्ता गांधी व अबली गुप्ता सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।