Exposure Visit for Disabled Children to Kanpur Zoo Wildlife Education and Experience वन्यजीवों से रूबरू हुए दिव्यांग बच्चे, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsExposure Visit for Disabled Children to Kanpur Zoo Wildlife Education and Experience

वन्यजीवों से रूबरू हुए दिव्यांग बच्चे

Kannauj News - कन्नौज में दिव्यांग बच्चों को वन्यजीवों की जानकारी देने के लिए एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। बच्चों ने कानपुर चिड़िया घर में विभिन्न पशु-पक्षियों को देखा और स्पेशल एजुकेटर्स से जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 8 Dec 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on
वन्यजीवों से रूबरू हुए दिव्यांग बच्चे

कन्नौज,संवाददाता। बच्चों को वन्यजीवों के बारे में जानकारी और उन्हे करीब से दिखाने को लेकर एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट के तहत परिषदीय विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग बच्चों काे कानपुर के प्राणी उद्यान ले जाया गया। इस दौरान बच्चों ने वन्यजीवों को करीब से देखा और उनके बारे में स्पेशल एजूकेटर से जानकारी भी प्राप्त की। दिव्यांग बच्चों ने कानपुर के चिड़िया घर में जंगल के राजा शेर के साथ साथ कई प्रकार के पशु पछियों को देखा। जंगल के राजा को देख बच्चे सहमे तो वहीं बंदरों की कलाबाजी देख कर प्रफुल्लित हो गए। वहीं हिरन और चीतल को देख तो वहीं भालू और लकड़बघ्धे को देख उसके बारे में जानकारी ली। बता दें कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार के निर्देश पर एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया।

जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विश्वनाथ शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि कानपुर चिड़िया घर में रविवार को विकासखण्ड कन्नौज, उमर्दा, तालग्राम, गुग़रापुर, जलालाबाद एवं नगर क्षेत्र कन्नौज के कुल 53 दिव्यांग बच्चों एवं स्पेशल एजुकेटर्स ने भ्रमण किया। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर्स दने दिव्यांग बच्चों को चिड़ियाघर की विषयवस्तु एवं वहां के प्राणियों के बारे में जानकारी दी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।