पिता-पुत्री को पीटकर घायल करने पर तीन लोगों पर केस
Kannauj News - तालग्राम में पुरानी रंजिश के चलते एक पिता-पुत्री को लाठी डंडे से पीटकर घायल किया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। घायल इंद्रपाल और उनकी बेटी रजनी का मेडिकल परीक्षण कराया...

तालग्राम, संवाददाता। पुरानी रंजिश के चलते पिता-पुत्री को गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे पीटकर घायल करने के आरोप में पुलिस ने आरोपित युवक और उसके दो बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव नरूईया निवासी विजय पाल पुत्र हरिराम शाक्य ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के चलते बीते शनिवार की सुबह गांव के जसवंत पुत्र बनवारी और उसके पुत्र राजू, अंकित गाली गलौज करने लगे। जब उनके भाई इंद्रपाल ने विरोध किया तो तीनों मिलकर लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। जब उनकी भतीजी रजनी अपने पिता को बचाने गई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया।
पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पुलिस ने घायल इंद्रपाल और उनकी बेटी रजनी को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी तालग्राम भेजकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि केस की जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।