ठेकों के समानांतर होटल व दुकानों से हो रही शराब बिक्री
Kannauj News - सौरिख कस्बे में सरकारी शराब ठेकों के समानांतर 24 घंटे अवैध शराब की बिक्री हो रही है। पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी भनक नहीं है। सरकारी ठेकों के मुकाबले अवैध कारोबार तेजी से चल रहा है, जिससे हादसे की...

छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे में सरकारी शराब ठेकों के समानांतर अवैध शराब की बिक्री 24 घंटे धड़ल्ले से हो रही है। इस अवैध कारोबार की भनक न तो पुलिस विभाग को है और न ही आबकारी विभाग को है। सौरिख में कंपोजिट अंग्रेजी, बियर और देशी शराब के चार ठेके हैं। यह सरकारी शराब ठेके शासन के आदेशानुसार समय से खुलते व बंद होते हैं, लेकिन नगर में सरकारी शराब ठेकों के मुकाबले अवैध शराब की बिक्री नगर से लेकर कस्बों तक जगह जगह 24 घंटे जारी है। इस अवैध शराब के कारोबार की भनक न पुलिस को है और न ही आवकारी विभाग को है।कस्बे में सकरावा रोड होटल व खड़िनी कस्बे में जारी अवैध शराब के कारोबारियों से जब कोई हादसा होगा उसके बाद पुलिस व आवकारी विभाग की नींद टूटेगी। इस बारे में थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि नगर में अवैध शराब का व्यवसाय नहीं होने दिया जाएगा और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।