सड़क हादसे में बाइक से गिरी महिला की मौत
Kannauj News - छिबरामऊ में सौरिख बिधूना रोड पर खड़िनी के पास एक महिला बाइक से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला रिश्तेदारी में जा रही थी। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर...

छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख बिधूना रोड पर खड़िनी के पास सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक से उछलकर महिला जा गिरी। हादसे में उसकी मौत हो गई। महिला बाइक से रिश्तेदारी में जा रही थी। खोजीपुर गांव से महिला नगीना पत्नी असलम बाइक से रिश्तेदारी में जा रही थी। जब वह सौरिख-बिधूना मार्ग पर खड़िनी के पास पंहुची, तभी सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक पर पीछे बैठी महिला का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया।
वहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।