मानपुर फीडर में अघोषित कटौती से पसीना-पसीना हुए लोग
Kannauj News - कन्नौज के मानपुर फीडर में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। पिछले दो दिनों में कई घंटे बिजली गायब रही, जिससे किसानों की फसलें सूखने लगी हैं। लोगों ने पेड़ों की छांव में राहत पाने की कोशिश की,...

कन्नौज। मानपुर फीडर में अघोषित कटौती से लोग पूरे दिन पसीना-पसीना हुए। फीडर से गायब हुई आपूर्ति देर रात करीब आठ बजे बहाल हो सकी। करीब पांच घंटे तक लगातार लाइट नहीं आने से लोगों के इन्वर्टर बोल गए। बिजली नहीं आने से लोगों ने पेड़ों की छांव व इधर-उधर टहलकर किसी तरह निजात पाई। मानपुर फीडर से जुड़े हुए करीब आधा सैकड़ा से अधिक गांव पिछले दो दिनों से बेहाल है। गुरुवार को भी तीन से चार घंटे तक आपूर्ति गायब रही। यही हाल शुक्रवार को भी देखने को मिला। दोपहर तीन बजे आपूर्ति गायब हो गई। इसके बाद कुछ घंटों तक लोगों ने इंतजार किया।
लोगों के इन्वर्टर भी देर शाम बोलने लगे। आखिरकार राहत पाने के लिए लोग छांव की खोज की, जहां पर जिसको स्थान मिला वहीं पर राहत ली। लगातार आपूर्ति गायब रहने से किसान बेहद परेशान दिखाई दे रहे हैं। किसानों की खड़ी मक्का, तरबूज और खरबूजा की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच रही, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। पिछले दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने अघोषित कटौती को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है। उधर लोगों का आरोप है कि लाइनमैन, जेई और एसडीओ कोई भी अधिकारी-कर्मचारी किसानों से लेकर आम जनता के दुख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है। अधिशाषी अभियंता का पूरे दिन मोबाइल रहा स्विच आफ कन्नौज। अधिशाषी अभियंता विद्युत मगन सिंह से कटौती को लेकर जब मोबाइल मिलाया गया तो उनका तीन बजे से लेकर आठ बजे तक मोबाइल स्विच आफ आता रहा। जेई को कई बार फोन करने के बाद एक बार फोन उठाया, जिसके बाद आधा घंटा की बात कहकर फोन काट दिया। इसके बाद कई घंटों तक आपूर्ति नहीं है। एसडीओ ग्रामीण से इस संबंध में वार्ता की गई तो उनका कहना था कि मानपुर फीडर पर तकनीकी खामी आनी की वजह से काम चलता रहा, जिस वजह से लोगों को समस्या हुई। इसके अलावा लोकल फाल्ट के चलते कटौती हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।