Dalit Youth Pushed into Fire During Holi Celebration Demands for Justice and Medical Aid दलित को आग में धकेलने के मामले में डीएम को ज्ञापन, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsDalit Youth Pushed into Fire During Holi Celebration Demands for Justice and Medical Aid

दलित को आग में धकेलने के मामले में डीएम को ज्ञापन

Kanpur News - कानपुर। दलित शोषण मुक्ति मंच ने बिजनौर जिले में होलिका दहन के दिन दलित युवक वेद प्रकाश को आग में धकेलने के मामले में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। पीड़ित गंभीर रूप से झुलस गया है, लेकिन पुलिस ने कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 25 March 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
दलित को आग में धकेलने के मामले में डीएम को ज्ञापन

कानपुर। दलित शोषण मुक्ति मंच ने बिजनौर जिले में होलिका दहन पर दलित युवक को धकेलने के मामले में सोमवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा। उन्होंने बताया कि होलिका दहन के दिन बिजनौर के ग्राम अलावलपुर नेनु में दलित वेद प्रकाश को आग में धकेल दिया। हादसे में गंभीर रूप से झुलसने के बावजूद पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उनकी मांग थी कि आरोपित पर जल्द रिपोर्ट दर्ज हो। साथ ही पीड़ित का निशुल्क इलाज हो और पुलिस परिवार की सुरक्षा की व्यवस्था करे। गोविंद नारायण, चमन खन्ना, रामपाल नागवंशी, देवी प्रसाद निषाद, एड. आनन्द गौतम, शिवकुमार सोनवानी, हरिशंकर वर्मा, एड. श्रीराम, एड. चंद्रपाल, हरभजन वाल्मीकि, सीमा कटियार, एड. जय प्रकाश, बुद्ध सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।