नाला सफाई में लापरवाही पर ठेकेदारों को नोटिस
Kanpur News - नाला सफाई में लापरवाही पर ठेकेदारों को नोटिस नाला सफाई में लापरवाही पर ठेकेदारों को नोटिस नाला सफाई में लापरवाही पर ठेकेदारों को नोटिस

कानपुर। शासन की प्राथमिकता वाले नाला सफाई अभियान में ठेकेदार पलीता लगा रहे हैं। अब तक कई नालों की सफाई नहीं की गई। कई जगह नाला सफाई तो की गई पर वहां की सिल्ट नहीं उठाई गई। लापरवाही पर कई ठेकेदारों को नगर निगम की ओर से नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। नगर निगम के अधिशासी अभियंता जोन तीन ने वार्ड 92 के अंतर्गत हरे रामा हरे कृष्णा से एच ब्लॉक चौराहे तक, वार्ड 100 में किदवई नगर चौराहे से सीओडी और वार्ड 18 नक्षत्र वाटिका मेन रोड से हलुवाखेड़ा तक नाला सफाई का टेंडर तपेश्वरी नारायण इंटरप्राइजेज को दिया गया था।
इन्हें नाला सफाई में लगातार लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया गया। इसी तरह से आरआर कांस्ट्रक्शन, मेसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन, जीएसई प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अली इंफ्रास्ट्रक्चर और मेसर्स युवराज कंस्ट्रक्शन को भी नोटिस जारी किया गया। नगर निगम के मुख्य अभियंता एसएफए जैदी ने बताया, कई ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं, उनको नोटिस जारी किया गया। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर हाल में 30 मई तक नाले को साफ करना है। अगर नाला सफाई नहीं हुई तो भुगतान रुका ही रहेगा। अफसर लगातार नाला सफाई का निरीक्षण कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।