होली पर शटडाउन नहीं, 24 घंटे मिलेगी बिजली
Kanpur News - कानपुर में होली पर शहरवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी। गुरुवार से रविवार तक सभी शटडाउन पर रोक लगा दी गई है। केस्को कंट्रोल रूम और कॉल सेंटर की मानीटरिंग के लिए अफसरों को तैनात किया गया है।...

कानपुर। होली पर शहरवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी। होली पर कोई भी शटडाउन नहीं होगा। गुरुवार से रविवार तक सभी शटडाउन पर रोक लगा दी गई हैं। गंगा मेला पर भी कोई शटडाउन नहीं होगा। केस्को कंट्रोल रूम और कॉल सेंटर की मानीटरिंग के लिए अफसरों को तैनात किया गया हैं। वह लगातार मानीटरिंग करते रहेंगे। मार्च को देखते हुए कैश काउंटरों को खोला गया हैं। जिससे वसूली किसी भी तरह से प्रभावित न हो। बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने और 24 घंटे बिजली देने के लिए अलग-अलग जगह पर ट्रांसफार्मर समेत अन्य सामग्री को रखवाया गया है। जिससे बिजली मिलने में दिक्कत न हो। केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि होली पर रविवार तक कोई शटडाउन नहीं होगा। कॉल सेंटर मानीटरिंग के लिए अफसरों को तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।