गंगा किनारे उतराता मिला युवक का शव
Kanpur News - गंगा किनारे उतराता मिला युवक का शव गंगा किनारे उतराता मिला युवक का शव गंगा किनारे उतराता मिला युवक का शव

चकेरी। जाजमऊ के अशरफाबाद में मंगलवार सुबह गंगा किनारे एक युवक का शव उतराता हुआ मिला। पुलिस ने मृतक के पहचान के प्रयास किए। लेकिन, उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया, मंगलवार सुबह अशरफाबाद में लोगों ने गंगा किनारे एक युवक का शव उतराता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाल उसकी पहचान के लिए इलाके के लोगों से पूछताछ की। पर मृतक की पहचान नहीं हो सकी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है और शरीर में पट्टी बंधी है। साथ ही हाथ में विगो भी लगा हुआ है। मृतक के शरीर पर टीशर्ट और पैंट है। आशंका है कि युवक का शव कहीं से बहकर यहां पर गंगा किनारे आ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।