UP East Wins Rema Mishra UP Challenger Trophy by Defeating UP North in Thrilling Final यूपी ईस्ट ने जीता चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsUP East Wins Rema Mishra UP Challenger Trophy by Defeating UP North in Thrilling Final

यूपी ईस्ट ने जीता चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब

Kanpur News - यूपी ईस्ट की टीम ने स्व. रमा मिश्रा यूपी चैलेंजर ट्रॉफी जीत ली। फाइनल मुकाबले में टीम ने यूपी नॉर्थ को हराया। यूपी नॉर्थ ने 171 रन बनाए, जबकि यूपी ईस्ट ने 172 रन बनाकर जीत हासिल की। आशीष यादव को मैन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 14 April 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
यूपी ईस्ट ने जीता चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब

- टीम ने यूपी नॉर्थ को रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब जीता, फाइनल मुकाबले डे-नाईट खेला गया - उप्र वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से हुए आयोजन यूपी के सीनियर खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। यूपी ईस्ट की टीम ने स्व. रमा मिश्रा यूपी चैलेंजर ट्रॉफी पर कब्जा किया। टीम ने यूपी नॉर्थ को रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब जीता। आर्यनगर स्थित टीएसएच मैदान पर फाइनल मुकाबले डे-नाईट खेला गया। जिसमें बीसीसीआई के रेफरी सुनील चतुर्वेदी ने दोनों टीमों के कप्तान से टॉस कराया। यूपी ईस्ट के कप्तान शिवाकांत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी नॉर्थ ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 रन बनाए। टीम की ओर से रवि चावला ने 59 रन व माजिद ने 69 रन बनाए। गेंदबाजी में उदय प्रताप ने 39 रन देकर 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में खेलने उतरी यूपी ईस्ट की टीम ने 19.3 ओवर में 172 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से शिवाकांत ने 42 रन व आशीष ने 47 रन बनाए। गेंदबाजी में मनोज यादव ने 2 विकेट झटके।

आशीष यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

यूपी ईस्ट के आशीष यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। यूपी वेटरंस क्रिकेट एसोसिएशन ने पूर्व रणजी खिलाड़ी व 200 से अधिक मैच में बीसीसीआई रेफरी रहे सुनील चतुर्वेदी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में डॉ. इन्द्र मोहन रोहतगी, गिरीश कपूर, अमिताभ गुप्ता, विकास मिश्रा, गौरव मिश्रा, संजीव पाठक, मनीष मेहरोत्रा, आरके अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, विजय दीक्षित, दिनेश कटियार, कौशल किशोर सिंह, इंदीवर बाजपेई आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।