डिवाइडर से टकराई कार, चार लेखपाल जख्मी
Kausambi News - पूरामुफ्ती थाने के तेरामील हाईवे पर एक कार, बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार लेखपालों को मामूली चोटें आई हैं। सभी लेखपाल प्रयागराज से आ रहे थे और घटना के बाद...

पूरामुफ्ती थाने के तेरामील हाईवे पर शनिवार की सुबह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं चार लेखपालों को मामूली चोट आई। मंझनपुर तहसील क्षेत्र की ग्रामसभाओं में तैनात चार लेखपाल शनिवार की सुबह तहसील में आ रहे थे। सभी प्रयागराज से लेखपाल सुरेंद्र चौरसिया की कार में सवार थे। बताते हैं कि जैसे ही गाड़ी पूरामुफ्ती थाने के तेरामील के पास जीटी रोड पर पहुंची बाइक सवार गाड़ी के सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में सीट बेल्ट लगाकर बैठे लेखपाल सुरेंद्र चौरसिया, प्रशांत उपाध्याय, धर्मेंद्र सिंह व राजकिरन को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद चारों लेखपाल तहसील न जाकर प्रयागराज लौट गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।