युवक की पिटाई के मामले में रिपोर्ट दर्ज
Kausambi News - मंझनपुर के सरैया गांव में 13 अप्रैल को सजन लाल पर पड़ोसी शिवलाल ने पुरानी रंजिश के कारण हमला किया। शिवलाल ने अपने भाई और बेटे के साथ मिलकर सजन की पिटाई की। ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया और पीड़ित ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 16 April 2025 03:52 PM
मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी सजन लाल ने बताया कि 13 अप्रैल की शाम पड़ोसी शिवलाल पुरानी रंजिश के कारण गाली-गलौच कर रहा था। विरोध करने पर उसने अपने भाई रामलाल, बेटे लल्ली व अभिषेक के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी।
चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। जांच के बाद मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।