घर में सेंधमारी कर जेवर नकदी पार किया
Kausambi News - मंझनपुर के माढ़ो निवासी किसान शिव मोहन सिंह के घर में चोरों ने सेंध लगाकर सोने के दो टप्स, चांदी की पायल और 75 हजार रुपये चुरा लिए। घटना के बाद गृहस्वामी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने...
मंझनपुर, संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के बनियन का पूरा मजरा माढ़ो निवासी शिव मोहन सिंह किसान हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात वह और उनके परिवार के सदस्य खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सो गए। इस दौरान पीछे की दीवार से सेंध काटकर भीतर घुसे चोर आलमारी-बक्सों का ताला तोड़कर सोने के दो टप्स, चांदी की पायल व 75 हजार रुपया उठा ले गए। घटना की जानकारी होने पर मंगलवार की सुबह गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि चोरों की तलाश कराई जा रही है।
जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।