मारपीट के तीन मामलों में दर्ज किया गया केस
Kausambi News - कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव में पड़ोसियों ने मामूली बातों पर तीन महिलाओं और एक पुरुष की पिटाई की। रोशनी देवी, कोमल देवी और मो. इब्राहिम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों मामलों में केस...

कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव की रोशनी देवी ने बताया कि 15 अप्रैल को मामूली बात पर पड़ोसी पप्पू रैदास ने अपने बेटे सत्यम व दो बेटियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की थी। महेवाघाट के बैरागीपुर की कोमल देवी का कहना है कि 16 अप्रैल को मवेशी बांधने की बात को लेकर पड़ोसी शिवपूजन, रामचंद्र व दीपू ने उसको पीटा था। बीच-बचाव करने पहुंचे पति श्रवण कुमार को भी पीट दिया था। चरवा के सिरियावां कला निवासी मो. इब्राहिम के मुताबिक गुरुवार को पड़ोसी तालिब ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की थी। इन तीनों मामलों में गुरुवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।