मालगाड़ी के आगे कूदकर युवक ने दी जान
Kausambi News - कोखराज के भरवारी में एक युवक ने बीमार होने के कारण मानसिक तनाव में आकर डीएफसी लाइन पर एक मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। 24 वर्षीय शिवचंद्र कई दिनों से बीमार था और उसके इलाज का कोई असर नहीं हो रहा...

कोखराज के भरवारी (परसरा) के सामने से गुजरी डीएफसी लाइन पर मंगलवार की दोपहर मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने जान दे दी। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करारी के रक्सवारा निवासी 24 वर्षीय शिवचंद्र पुत्र इंद्रपाल कई दिनों से बीमार था। उसका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार नहीं हो रहा था। मंगलवार को वह भरवारी के परसरा के सामने डीएफसी लाइन पर पहुंचा। दोपहर करीब 12 बजे एक मालगाड़ी गुजरी। शिवचंद्र मालगाड़ी के आगे कूद गया। इससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। परिजन भी जानकारी होते ही पहुंच गए।
परिजनों ने बताया कि युवक बीमारी की वजह से परेशान था। मानसिक तनाव से गुजर रहा था, इसीलिए उसने यह कदम उठाया है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।