एसिड अटैक पीड़िता पहुंची एम्स दिल्ली, प्रशासन करेगा इलाज में मदद
Kushinagar News - कुशीनगर की एसिड अटैक पीड़िता की हालत में सुधार न होने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के एम्स रेफर किया गया। परिवार की गरीबी को देखते हुए पुलिस ने आर्थिक मदद की व्यवस्था की। घटना के मुख्य आरोपी...

कुशीनगर। दुदही नपं की एसिड अटैक पीड़िता की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार की शाम को परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर दिल्ली एम्स पहुंच भी गए और भर्ती कराया। वहां एसिड से उसके मस्तिष्क में हुए घाव का ऑपरेशन होना है। पीड़िता का परिवार बेहद गरीब है। इस जानकारी पर एसपी संतोष कुमार मिश्र ने डीएम के जरिए शासन को मदद के लिए पत्र भेजवाने का निर्णय लिया है। डीएम के निर्देश पर लेखपाल ने पीड़िता के घर पहुंच कर इलाज के खर्च का विवरण भी जुटा लिया है। जनप्रतिनिधियों से भी मदद मांगी है। पुलिस को भी सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 18 अप्रैल के अंक में एसिड अटैक पीड़िता की हालत में नहीं हो रहा सुधार शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर में पीड़िता के परिवार की गरीबी का भी जिक्र था। इसका संज्ञान लेकर एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस को इलाज में आर्थिक मदद के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने इसके लिए परिजनों से संपर्क भी किया है।
बीते 24 मार्च को दुदही नपं में घर की सीढ़ी पर चढ़कर कस्बे के ही मनबढ़ ने नीचे खड़ी युवती पर ऊपर से एसिड गिरा दिया था। दो युवकों ने भागने में उसका सहयोग किया था। गंभीर रूप से झुलसी युवती को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां से उसकी हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। गोरखपुर मेडिकल कालेज के बर्न आईसीयू में इलाज के बाद भी कुछ खास सुधार नहीं पा रहा था। इसके बाद मेडिकल कालेज में लखनऊ से आए डॉक्टरों के पैनल ने पीड़िता की चेकअप के बाद एसिड अटैक से पीड़ित लड़की को दिल्ली एम्स में भर्ती कराने की सलाह दी थी। परिवार के लोग बेहद गरीब हैं और दिल्ली में रहकर इलाज कराने में असमर्थ हैं, यह जानकारी मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजीम आलम ने परिजनों का सहयोग किया और प्राइवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी। पीड़िता को एंबुलेंस से गोरखपुर से दिल्ली ले जाया गया। लड़की के भाई ने दूरभाष पर हिन्दुस्तान को बताया कि एम्स दिल्ली में एडमिट होने के तुरंत बाद विभिन्न तरह के चेकअप कराये गये हैं। डॉक्टरों ने मस्तिष्क में हुए घाव का ऑपरेशन करने की बात कही है। घटना के चौबीस घंटे बाद ही विशुनपुरा थाने की पुलिस ने मुख्य आरोपी को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया था। अन्य दोनों आरोपियों को भी अगले दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
कोट-एसिड अटैक पीड़िता को एम्स दिल्ली भेजने व परिवार के गरीबी की जानकारी मिलने के बाद डीएम के जरिए उसके इलाज में शासन से आर्थिक सहयोग कराने का निर्णय लिया गया है। सांसद कुशीनगर व सांसद देवरिया से भी सहयोग मांगा गया है। उसका इलाज ठीक से होगा। कहीं भी आर्थिक समस्या आड़े नहीं आने दी जाएगी।
-संतोष कुमार मिश्र, एसपी कुशीनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।