Akhilesh Yadav Condemns Terror Attack on Tourists in Pahalgam Demands Government Action आतंकियों के खिलाफ पूरा देश एकजुट, सरकार करे कार्रवाई : अखिलेश यादव, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsAkhilesh Yadav Condemns Terror Attack on Tourists in Pahalgam Demands Government Action

आतंकियों के खिलाफ पूरा देश एकजुट, सरकार करे कार्रवाई : अखिलेश यादव

Kushinagar News - कुशीनगर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सर्वदलीय बैठक म

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 27 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
आतंकियों के खिलाफ पूरा देश एकजुट, सरकार करे कार्रवाई : अखिलेश यादव

कुशीनगर। हिन्दुस्तान संवाद

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सर्वदलीय बैठक में हम सबने सरकार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया और एक्शन लेने को कहा है। हमले में जो पर्यटक शहीद हुए हैं, उनके परिजनों का दुख कम नहीं किया जा सकता है। घटना की वजह सरकार के सूचना तंत्र की निष्क्रियता है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को कुशीनगर जिले के नेबुआ-नौरंगिया के पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती, सखवनिया गांव में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शुकरूल्लाह अंसारी व हाटा में मदनी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे हाजी मरहूम हाजी शाकिर अली खां के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। पूर्णमासी देहाती को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस दुःखद घटना में पूरा देश सरकार के साथ है। उन्होंने घटना में शहीद हुए लोगों के परिवारों को 5-5 करोड़ रुपये का मुआवजा और प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की सरकार से मांग की। उन्होंने हमले को भाजपा सरकार की विफलता करार दिया।

पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के श्रद्धांजलि सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि देहाती जी के साथ ही समाजवाद के एक युग का अंत हो गया। अखिलेश ने हरीश राणा से पिता के पद चिह्ना पर चलकर समाजवाद के सिद्धांतों का पालन करते हुए समाजसेवा की राजनीती करते रहने की अपील की। कुशीनगर जिले के निवर्तमान सपाध्यक्ष स्वर्गीय शुकुरुल्लाह अंसारी के चालीसवें के मौके पर उनके परिजनों को सांत्वना दिया। इससे पहले गोरखपुर से कुशीनगर आते समय अखिलेश यादव ने मदनी मस्जिद के मुख्य पक्षकार व हाटा निवासी मरहूम हाजी शाकिर अली खां के परिजनों से भी मुलाकात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।